जशपुर:संजय भगत बने ग्राम पंचायत कलिया के उपसरपंच"15 वोटों से हुए निर्वाचित...

जशपुर:संजय भगत बने ग्राम पंचायत कलिया के उपसरपंच"15 वोटों से हुए निर्वाचित...

बगीचा:- आज पूरे छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में उपसरपंच की चुनाव था और हर पंचायत में हर्षोल्लास का माहौल था 

 

वहीं जशपुर जिले के बगीचा विकास खंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कलिया जिसमें 20 वार्ड हैं यहां उपसरपंच चुनाव हेतु 2 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे यहां 20 पंचों में 15 पंचों का मत यानी 15 वोट संजय भगत को मिला वहीं मूलचंद्र शर्मा को 5 मत प्राप्त हुए इस आंकड़े ने संजय भगत को जीत दिलाई, 

यहां अबतक हुए चुनावों में पहली बार कम उम्र के युवा ने उपसरपंच में बाजी मारी है । 

   सभी वरिष्ठ पंच सरपंच का आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें माला पहनाकर सभी का आभार व्यक्त किए , वही संजय भगत ने भी जीत के बाद कहा पूरे पंचों का दिल से आभारी हूँ साथ ही सरपंच सहित समस्त ग्रामीणों को दिल से धन्यवाद देता हूँ मैं सोचा नही था कि इतनी बड़ी जीत से मै निर्वाचित होऊंगा लेकिन सबका आशीर्वाद से आज हम एकजुटता के साथ जीत हासिल कर पूरे जिले में कलिया का नाम रौशन किये हैं और आगे भी आने वाले समय मे सब मिलकर पूरे पंचायत का विकास करेंगे।