जशपुर:कुदमुरा ग्राम पंचायत को मिला पहला निर्विरोध उपसरपंच, संजय यादव बने कुदमुरा के उपसरपंच

जशपुर:कुदमुरा ग्राम पंचायत को मिला पहला निर्विरोध उपसरपंच, संजय यादव बने कुदमुरा के उपसरपंच

जशपुर जिले की कुदमुरा ग्राम पंचायत में एक नया इतिहास रचा गया है। ग्राम पंचायत कुदमुरा में पहली बार उपसरपंच पद के लिए निर्विरोध निर्वाचन हुआ।गांव के युवा नेता संजय यादव को नया उपसरपंच चुना गया। महज 26 साल की उम्र में संजय यादव ने यह उपलब्धि हासिल की, जिससे गांव में हर्ष का माहौल है।

पंच से उपसरपंच तक का सफर

संजय यादव ने पहली बार पंच का चुनाव लड़ा और वार्ड क्रमांक 1 से भारी मतों से विजयी हुए। उनके काम और विचारधारा को ग्रामवासियों ने सराहा, जिससे उन्हें निर्विरोध उपसरपंच चुना गया।

परिवार से मिली प्रेरणा

संजय यादव राजनीति में नए नहीं हैं। उनके पिता उत्तम यादव पहले ही चार बार पंच रह चुके हैं और गांव में उनकी मजबूत पकड़ है। पिता के अनुभव और मार्गदर्शन ने संजय को भी राजनीति में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

गांव में जश्न का माहौल

संजय यादव की इस जीत पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद गुप्ता, सरपंच उषा कालो समेत सभी पंचगण और ग्रामवासियों ने उन्हें बधाई दी। ग्रामीणों का कहना है कि संजय यादव से उन्हें नई उम्मीदें हैं और वे गांव के विकास के लिए बेहतर कार्य करेंगे।

युवा नेतृत्व की ओर बढ़ता कुदमुरा

कुदमुरा में युवा नेतृत्व को समर्थन मिलना गांव के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है। संजय यादव ने कहा,

"गांव के विकास और युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए मैं पूरी ईमानदारी से काम करूंगा। सभी के सहयोग से कुदमुरा को एक आदर्श ग्राम बनाएंगे।"

संजय यादव की यह जीत न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव के लिए गर्व का विषय है। अब सभी की निगाहें उनके कार्यों पर रहेंगी कि वे अपने वादों को किस तरह पूरा करते हैं।