अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायलय नवागढ़ तथा तालुका विधिक सेवा समिति नवागढ़ एवं शासकीय प्राथमिक शाला राछाभाठा (नवागढ़) में योग शिविर आयोजित

रूपेश कश्यप पत्रकार संभाग ब्यूरो चीफ✍️✍️✍️
शक्ति सिंह राजपूत प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तथा सचिव मनोज कुमार कुशवाहा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जांजगीर चाम्पा के निर्देशानुसार दिनांक 21.06.2025 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति नवागढ़ तथा शासकीय प्राथमिक शाला राछाभाठा नवागढ़ योग शिविर आयोजित किया गया जहां सुश्री आरती ठाकुर वरिष्ठ न्यायाधीश नवागढ़( अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति नवागढ़ ), अधिवक्ता संघ के सचिव श्री पीतांबर केशरवानी, अधिवक्ता शत्रुघ्न बंजारे,विनोद कश्यप महेश साहू,तथा अन्य अधिवक्तागण सहित न्यायालय के कर्मचारी श्री मनोज यादव, प्रवीण साहू अशोक कुर्रे, मुकेश तम्बोली एवं पैरालीगल वालिंटियर राजेश कुमार कश्यप सहदेव दास महंत उपस्थित रहे
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने के उद्देश्य, 2025 योग दिवस की थीम " एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग " की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य की सुरक्षा हेतु योग प्रतिदिन योग करने के फायदे, योग से बीमारियों से छुटकारा मिलने,. योग प्रशिक्षक के रूप आये अधिवक्ता श्री पीतांबर केशरवानी द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को योग की जानकारी देते हुए योग से होने वाले फायदे, शरीर में होने वाले परिवर्तन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी लोगों को सूर्य नमस्कार, अलोम विलोम, शीतकारी, भस्त्रिका, भ्रामरी, तितली आसन,एवं अनेक प्रकार के प्राणायाम आसन करते हुए सभी योग के संबंध में जानकारी दिया एवं राजेश कुमार कश्यप पैरालीगल वालंटियर तालुका विधिक सेवा समिति नवागढ़ द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं, उद्देश्य, निशुल्क विधिक सहायता की पात्रता, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दिया गया।