श्री शिवाय नमस्तुभ्यं:पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने और शिवमहापुराण में शामिल होने की चाह" सन्ना से 60 किमी की पदयात्रा मयाली को निकले 3 भक्त..... पढ़िए पूरी खबर 

श्री शिवाय नमस्तुभ्यं:पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने और शिवमहापुराण में शामिल होने की चाह" सन्ना से 60 किमी की पदयात्रा मयाली को निकले 3 भक्त..... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर  सन्ना:- जशपुर जिले के कुनकुरी विकास खंड के मयाली स्थित मधेश्वर पहाड़ में 21 मार्च से 27 मार्च तक भव्य शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है 

इस आयोजन में विशेष रूप से मध्यप्रदेश के सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा प्रतिदिन शिवमहापुराण की गाथा सुनाया जा रहा है। 

अपने आराध्य पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने की चाह लिए सन्ना से शुक्रवार की सुबह भक्त जय प्रकाश गुप्ता, हर्ष गुप्ता और दीपक ताम्रकार शिव की भक्ति में लीन होकर पैदल मयाली के लिए निकले हैं । 

ये तीनों आज शाम तक मयाली पहुंचेंगे और भगवान शिव में जलाभिषेक करेंगे और पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा सुनाए जा रहे भव्य शिव महापुराण की कथा में शामिल होंगे ।