जशपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही, सोनक्यारी क्षेत्र से अवैध धान परिवहन करते पिकअप वाहन सहित 25 क्विंटल धान जब्त

जशपुर पुलिस की सख्त कार्यवाही, सोनक्यारी क्षेत्र से अवैध धान परिवहन करते पिकअप वाहन सहित 25 क्विंटल धान जब्त

जशपुर जिले में अवैध धान परिवहन और बिचौलियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से जशपुर पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। छत्तीसगढ़ में चालू धान खरीदी सीजन के दौरान सरहदी राज्यों से तथा जिले के भीतर अवैध रूप से धान खपाने के प्रयासों को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में चौकी सोनक्यारी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए झारखंड से लाकर छत्तीसगढ़ के धान उपार्जन केंद्र में खपाने की तैयारी कर रहे पिकअप वाहन से 25 क्विंटल धान जब्त किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 18 जनवरी 2026 की शाम लगभग 8 बजे चौकी सोनक्यारी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम रेमने के जंगल के ग्रामीण मार्ग से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन भारी मात्रा में धान की बोरियां लेकर गुजरने वाली है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया और मौके पर पहुंचकर संदिग्ध पिकअप वाहन को रोका।

वाहन की तलाशी लेने पर उसमें कुल 59 बोरियों में 25 क्विंटल धान लोड पाया गया। पूछताछ के दौरान पिकअप चालक ने अपना नाम विकास यादव, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम सोनक्यारी बताया। चालक ने स्वीकार किया कि उक्त धान उसने झारखंड से खरीदा था और छत्तीसगढ़ में एक किसान के नाम से टोकन लेकर धान उपार्जन केंद्र में खपाने की योजना थी। जब पुलिस द्वारा धान से संबंधित वैध दस्तावेजों की मांग की गई, तो चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

दस्तावेजों के अभाव में पुलिस द्वारा पिकअप वाहन सहित 25 क्विंटल धान को जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन को सौंप दिया गया है। जब्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 57 हजार रुपये बताई जा रही है।

उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थाना और चौकी क्षेत्रों में अवैध धान परिवहन के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। धान खरीदी सीजन के दौरान अब तक जशपुर पुलिस द्वारा 44 वाहनों से 2,500 क्विंटल से अधिक अवैध धान जब्त कर जिला प्रशासन को सौंपा जा चुका है। हाल ही में फरसाबहार, तुमला, तपकरा एवं पण्डरापाट क्षेत्रों में भी दो दिवस पूर्व 124 क्विंटल अवैध धान पकड़ा गया था।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सोनक्यारी सहायक उप निरीक्षक वैभव सिंह, प्रधान आरक्षक विशाल गुप्ता, आरक्षक विमल मिंज तथा आरक्षक मशीह तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जशपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध धान परिवहन, बिचौलियों और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आगे भी सख्त कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि धान खरीदी व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखा जा सके।