प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जशप्योर उत्पादों की सराहना 

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जशप्योर उत्पादों की सराहना 

जशपुर 2 नवम्बर 25/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस और रजत जयंती समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जशपुर जिले के स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाएं गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस रजत जयंती समारोह के अवसर पर ट्राइबल म्यूजियम, नवा रायपुर अटल नगर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जशपुर जिले की महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित  

 जशप्योर ब्रांड’ के अंतर्गत तैयार किए गए उत्पादों — महुआ लड्डू, महुआ कैंडी, महुआ टी, महुआ हेक्टर संग्रह आदि को देखा और उनकी गुणवत्ता की सराहना की।

साथ ही, उन्होंने जशपुर की पारंपरिक हस्तकला ‘छिंद कांसा टोकरी’ (हाथ से बनी बांस/छिंद की टोकरियाँ) की जानकारी ली।

उन्होंने स्थानीय संसाधनों से बनी इस कलाकृति की प्रशंसा की।

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने समूह की दीदी अनिता भगत और अन्नेश्वरी भगत से वार्ता की तथा उनके उत्कृष्ट कार्य और आजीविका सशक्तिकरण के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बगीचा विकास खंड की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा लखपति दीदी मनकुंवर बाई भी उपस्थित थीं।

उन्होंने कहा कि जशपुर जैसे दूरस्थ अंचलों की महिलाएं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की सशक्त मिसाल हैं और उनके उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना गर्व की बात है।