अचानक मेन रोड में आ धमका हाथी, ग्रामीणों में दहशत का माहौल...
रिपोर्ट सोमनाथ यादव
रामचंद्रपूर बलरामपुर
ब्रेकिंग न्यूज
रामानुजगंज वन परिक्षेत्र के टकिया पारा सिंदूर नदी के आगे कल शाम 4 बजे के आसपास एक जंगली हाथी को सड़क पार करते हुवे देखा गया l
रामानुजगंज सनावल मार्ग में आने जाने वाले लोगों में दहसत का माहोल l
सड़क पार करते हाथी पर लोगों की नजर जैसे पड़ी लोगों ने वीडियो बनाया है l
आपको बता दें कि झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच इस एरिया में लगातार हाथी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं l
कई बार इसके प्रभाव से जन हानी हुई है l