सूरजपुर: ग्राम पंचायत चपदा के सेंदरी नाला पर बनने वाले बांध का कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने वर्चुअली किया भूमिपूजन...

सूरजपुर: ग्राम पंचायत चपदा के सेंदरी नाला पर बनने वाले बांध का कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने वर्चुअली किया भूमिपूजन...

रोहित  यादव ( सूरजपुर ) :- सूरजपुर जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत चपदा के सेंदरी नाला में बांध का निर्माण कराया जा रहा है। विदित हो कि महिला बाल विकास व समाज कल्याण मंत्री व क्षेत्रीय विधायिका लक्ष्मी राजवाड़े ने 14 जनवरी को वर्चुअली के माध्यम बांध का भूमिपूजन किया । जिले के ओड़गी विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत चपदा के सेंदरी नाला में कृषि विभाग द्वारा लगभग 50 लाख रुपए की लागत से बांध का निर्माण कराया जा रहा है। बांध निर्माण होने से आस पास के किसानों को सिंचाई के लिए सहजता से जल उपलब्ध होगा । जिससे किसान अपने खेतों पर फसलों का उत्पादन समय पर कर सकेंगे। साथ ही गर्मी के दिनों में पशुओं के लिए पानी पीने के लिए पर्याप्त मात्रा में जल की उपलब्धता होगी।