मतदाता सूची एसआईआर के तहत 18 दिसंबर तक जमा होंगे फॉर्म ,प्रारूप प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 एवं अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को
जशपुरनगर 14 दिसम्बर 2025/
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर संचालित निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार संशोधित कार्यक्रम के तहत पुनरीक्षण की प्रारंभिक प्रक्रिया के अंतर्गत गणना कार्य एवं फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया 18 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण की जाएगी। निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 23 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा, जबकि सभी दावे-आपत्तियों के निराकरण एवं आवश्यक सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 21 फरवरी 2026 को किया जाएगा।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 19 दिसम्बर से 22 दिसम्बर 2025 तक कंट्रोल टेबल का अद्यतन कर प्रारूप मतदाता सूची तैयार की जाएगी। प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ ही 23 दिसम्बर 2025 से 22 जनवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियाँ आमंत्रित की जाएंगी। इस अवधि में पात्र नागरिक सुधार के लिए निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से दावा आपत्ति आवेदन कर सकेंगे। दावे एवं आपत्तियों पर नोटिस जारी करने, सुनवाई, स्थल सत्यापन तथा प्रपत्रों पर निर्णय की प्रक्रिया 23 दिसम्बर 2025 से 14 फरवरी 2026 तक समानांतर रूप से संचालित की जाएगी। इसके बाद मतदाता सूची के मानकों की जांच कर अंतिम प्रकाशन हेतु आयोग की अनुमति 17 फरवरी 2026 तक प्राप्त की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने सभी पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे प्रारूप मतदाता सूची का सावधानीपूर्वक अवलोकन कर निर्धारित समय-सीमा के भीतर अपने दावे एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत करें, ताकि अंतिम मतदाता सूची पूर्णतः शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित तैयार की जा सके।