जशपुर: सन्ना में जैन समाज के तत्वाधान में विश्व शान्ति महायज्ञ एवं श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन"सैकड़ों की संख्या में जुटे सर्व समाज के श्रद्धालु .... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना तहसील मुख्यालय स्थित जैन मंदिर में जैन समाज के द्वारा 7 मार्च से 14 मार्च तक विश्व शान्ति महायज्ञ एवं श्री सिद्ध चक्र महामंडल विधान का आयोजन किया जा रहा है,
यह कार्यक्रम विशेष रूप से जशपुर के कीर्तिशेष स्व. हनुमान प्रसाद बड़जात्या एवं भंवरी देवी जैन के स्मृति में उनके सुपुत्र विनोद कुमार जैन, राजकुमार जैन, दिलीप जैन के द्वारा बाल ब्रम्हचारी चिद्रूप भैया जी के सानिध्य एवं मार्गदर्शन के संपन्न कराया जा रहा है।
पूजन, भजन, भक्ति संगीत द्वारा अपने सुरों का जादू बिखेरने संजय जैन एंड पार्टी भोपाल को विशेष रुप से आमन्त्रित किया गया है। ग्राम सन्ना के ज्ञात अज्ञात इतिहास में पहली बार धार्मिक ऊर्जा का संचार कर रहे इस आयोजन के अवसर पर विधानाचार्य चिद्रूप भैया जी ने कहा कि सिद्धचक्र मण्डल विधान करने का मूल उद्देश्य अनंतानंद सिद्ध भगवान की आराधना के माध्यम से अपने कर्मों की निर्जरा करने का होता है। मंडल विधान में आठ दिन तक प्रतिदिन पहले दिन से लेकर अंतिम दिन तक आठ, सोलह, बत्तीस इस तरह द्विगुणित होते हुये 1008 मंत्रोच्चार से संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की जाती है, साथ ही साथ भक्तजन भगवान की पूजा के माध्यम से अर्घ्य समर्पित कर स्वयं भगवान से उनके जैसा बनने का और उनके गुणों को ग्रहण करने का भाव रखते हैं।
बुधवार को बड़जात्या परिवार द्वारा प्रसाद वितरण के फलस्वरूप विशाल भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सन्ना एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से हजारों लोग शामिल हुए । विधान महोत्सव के अंतिम दिन 14 मार्च शुक्रवार को विश्व शान्ति महायज्ञ हवन एवं भगवान की जुलूस के रूप में शोभायात्रा के साथ ही लगभग 11 बजे तक कार्यक्रम का समापन किया जाएगा ।