ईस्ट एशिया म्यू थाई स्पर्धा हांगकांग में छग की दिव्या ने भारत का किया प्रतिनिधित्व
ईस्ट एशिया म्यू थाई स्पर्धा हांगकांग में छग की दिव्या ने भारत का किया प्रतिनिधित्व
रायपुर, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ की म्यू थाई खिलाड़ी दिव्या अग्रवालन ने बताया कि वे आईओसी से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था आईएफएमए और एशियाई संस्था एफएएमए के तत्वावधान में हॉंगकॉंग में आयोजित ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि ब्लू कॉर्नर से रायपुर (छत्तीसगढ़) की कु. दिव्या अग्रवाल का सेमीफाइनल में रेड कार्नर से हॉंगकॉंग की खिलाड़ी होई ई वॉन्ग से मुकाबला हुआ। फाइनल प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करते बगैर चेस्ट गार्ड के खेले जाने वाले फुल कॉन्टैक्ट गेम में दोनो महिला खिलाडिय़ों ने पूरा जोर लगा दिया। पंच, किक, नी, एल्बो के विभिन्न अनवरत वार करते हुए दोनो खिलाड़ी जबरदस्त खेल रहे थे हालांकि उन्हें काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
रायपुर, 4 दिसंबर। छत्तीसगढ़ की म्यू थाई खिलाड़ी दिव्या अग्रवालन ने बताया कि वे आईओसी से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था आईएफएमए और एशियाई संस्था एफएएमए के तत्वावधान में हॉंगकॉंग में आयोजित ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
उन्होंने बताया कि ब्लू कॉर्नर से रायपुर (छत्तीसगढ़) की कु. दिव्या अग्रवाल का सेमीफाइनल में रेड कार्नर से हॉंगकॉंग की खिलाड़ी होई ई वॉन्ग से मुकाबला हुआ। फाइनल प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करते बगैर चेस्ट गार्ड के खेले जाने वाले फुल कॉन्टैक्ट गेम में दोनो महिला खिलाडिय़ों ने पूरा जोर लगा दिया। पंच, किक, नी, एल्बो के विभिन्न अनवरत वार करते हुए दोनो खिलाड़ी जबरदस्त खेल रहे थे हालांकि उन्हें काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा।