जशपुर: नारायणपुर थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती मुंबई जाने के लिए घर से भागी, रिपोर्ट के महज 2 घंटे में युवती को ऐसे ढूंढा पुलिस.. पढ़िए पूरी खबर

जशपुर: नारायणपुर थाना क्षेत्र की 20 वर्षीय युवती मुंबई जाने के लिए  घर से भागी, रिपोर्ट के महज  2 घंटे में युवती को ऐसे ढूंढा पुलिस.. पढ़िए पूरी खबर

जशपुर:- रायणपुर पुलिस ने 20 वर्षीय गुमशदा युवती को दो घंटे के भीतर सकुशल ढूंढ निकाला। युवती ने फोन कर अपने परिवार वालों से कहा था कि वह काम के लिए मुंबई जा रही है, उसकी तलाश ना करें। पुलिस ने बताया कि अनुसार 28 अक्टूबर को थाना नारायणपुर क्षेत्र के एक ग्रामीण ने रिर्पोट दर्ज कराई थी कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री 26 अक्टूबर की शाम लगभग 6 बजे घर से बिना बताए निकल गई थी।

लगभग 7.30 बजे उसने किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल से फोन कर बताया कि वह काम की तलाश में मुंबई जा रही है और उसे ढूंढने का प्रयास न किया जाए, जिसके बाद फोन बंद हो गया। परिजनों ने रिश्तेदारों, पड़ोसियों और सहेलियों से संपर्क कर युवती की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना नारायणपुर पुलिस ने तत्काल गुम इंसान का प्रकरण दर्ज किया और खोजबीन शुरू की। साथ ही पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से युवती के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर लिया गया। टेक्निकल टीम से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि युवती ग्राम कलिया, सिहारडांड के आसपास देखी गई है।

इस सूचना पर पुलिस ने परिजनों के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए सिहारडांड रोड पर चलते हुए युवती को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह काम की तलाश में मुंबई जाने की योजना बना रही थी और दो दिनों तक अपनी एक सहेली के घर में रही। उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसके साथ किसी प्रकार का कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है ।