Breaking Jashpur: जिले के सन्ना में बेशकीमती शासकीय भूमि पर अतिक्रमण , पंचायत ने दिया कब्जा हटाने का नोटिस" न्यायलय ने निर्माण सामग्री किया जप्त.... पढ़िए पूरी खबर
जशपुर सन्ना: - जशपुर जिले के सन्ना तहसील मुख्यालय के कुछ ही दूरी पर जशपुर अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर लगे बेशकीमती जमीन पर अतिक्रमण करने का बड़ा मामला सामने आया है। इस पर पंचायत समेत जनप्रतिनिधि भी दखल दे चुके हैं लेकिन कब्जा नहीं हटाया जा रहा है जिससे पंचायत समेत स्थानीय ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखी जा रही है।
इस संबंध में ग्राम पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सन्ना अंतर्गत तहसील रोड नदी डीपा में पेट्रोल पंप के सामने लगभग 2 डिसमिल भूमि पर सन्ना निवासी अशोक गुप्ता पिता रामेश्वर गुप्ता के द्वारा कब्जाने की कोशिश की जा रही है , यहां उनके द्वारा व्यावसायिक प्रतिष्ठान का निर्माण भी किया जा रहा है।
ग्रामवासियों ने कब्जा हटाने पंचायत को दिया आवेदन
खसरा संख्या 1204 में हो रहे अतिक्रमण को हटाने 19 अक्टूबर को कुछ ग्रामवासी पंचायत के पास आवेदन प्रस्तुत किए थे जिसपर पंचायत में कार्यवाही करते हुए 19 अक्टूबर 2025 को ही अनावेदक अशोक गुप्ता को नोटिस भेजा था , बताया जा रहा है कि अनावेदक के द्वारा नोटिस लेने से भी इनकार किया गया ।
ग्राम पंचायत ने अतिक्रमण हटवाने तहसील सन्ना को दिया आवेदन
कार्यालय ग्राम पंचायत सन्ना ने 19 अक्टूबर 2025 को न्यायालय तहसील को अतिक्रमण हटवाने आवेदन प्रस्तुत किया है जिसमें बताया गया है कि पंचायत सन्ना के अन्तर्गत ग्राम सन्ना में आपके द्वारा शासकीय भूमि खसरा न० 1204 रकबा 0.0570 हेक्ट० भूमि में लगभग 2 डिसमील शासकीय भूमि पर आपके द्वारा अतिक्रमण कर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण किया जा रहा है। जिसकी शिकायत ग्रामवासियों एवं पंचो के द्वारा ग्राम पंचायत को आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। जबकि ग्राम पंचायत के अन्तर्गत कोई भी नवीन भवन का निर्माण कार्य करने के पूर्व ग्राम पंचायत से अनुज्ञा अनापत्ति प्रमाण पत्र लिया जाता है। किन्तु आप के द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञा
अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया गया है।
अतः आप लोगों को निदेर्शित किया जाता है कि पत्र प्राप्ति के पश्चात तत्काल निर्माण कार्य को रोक लगाकर दिनांक 29.10.2025 को कार्यालयीन समय पर पंचायत भवन में उपस्थित होकर आपके द्वारा निर्माण कार्य स्थल का दस्तावेज प्रस्तुत करना सुनिश्चित करने नोटिस दिया गया था।
न्यायालय ने निर्माण सामग्री किया जप्त
28 अक्तूबर 2025 को न्यायलय तहसीलदार सन्ना की उपस्थिति में स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कार्य जारी रखने के आरोप में वहां मौजूद निर्माण कार्य सामग्री जप्त की गई है । जिसका मौके पर पंचनामा भी तैयार किया गया है जिसपर बताया गया है कि स्थगन आदेश के बावजूद अशोक गुप्ता पिता स्व. रामेश्वर गुप्ता जाति - रौनियार निवासी सन्ना के शास-भूमि 1204 रकबा 0.0570 हेक्टेयर (चारागाह) में अवैध निर्माण किया जा रहा था जिसके परिपालन मे मौके पर जाकर पटवारी हल्का न 9,10,11 की उपस्थिति में किये जा रहे अवैध निर्माण पर स्थगन किया गया था इस वजह से वहां मौजूद मकान निर्माण सामग्री जप्त किया गया है ।
तहसीलदार व जनपद सदस्य के बीच तीखी नोक झोंक
इधर तहसीलदार व जनपद सदस्य राकेश गुप्ता के बीच तीखी नोक झोंक का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसपर शासकीय भूमि पर अतिक्रमण के संबंध में विवाद हो रहा है ।
अनावेदक अशोक गुप्ता ने भी थाने में किया लिखित शिकायत
इधर अशोक गुप्ता ने भी तहसीलदार के खिलाफ लिखित शिकायत थाने में दिया है अशोक गुप्ता ने बताया गया है कि मैं अशोक गुप्ता पिता स्व. रामेश्वर गुप्ता उम्र 37 वर्ष जाति रौनियार साकिन ग्राम सन्ना तहसील सन्ना का स्थाई निवासी हूं। यह की ग्राम सन्ना में स्थित भूमि खसरा क्रमांक 1256 भंवर सोनमुट सड़क मद की भूमि पर शासकीय आत्मानन्द विद्यालय के प्राचार्य बहादुर राम के द्वारा अवैध तरीके से रात दिन सरकारी भूमि पर कार्य करके अवैध मकान का निर्माण किया जा रहा है जिसे लेकर मेरे द्वारा तहसीलादर सन्ना रौशनी तिर्की को दिनांक 13/10/2025 आवेदन आवेदन प्रस्तुत कर स्थगन मांगा गया था परंतु तहसीलदार के द्वारा एक सप्ताह तक कोई स्थगन नहीं दिया गया जिसके पश्चात मेरे स्वयं का भूमि पर मेरे द्वारा बाउंड्री का निर्माण किया जाने लगा जिस पर तहसीलदार रौशनी तिर्की के द्वारा अवैध तरीके से तत्काल बिना पटवारी प्रतिवेदन के स्थगन जारी कर दिया गया जिसके बाद मेरे द्वारा उक्त भूमि पर कार्य बंद कर दिया गया।
यह की उसके बाद मेरे स्वयं का भूमि से सटा दूसरा खसरा नंबर की भूमियों जिस पर मेरे पूर्वज के समय से कब्जा था वहां कार्य प्रारंभ किया जिसके बाद तहसीलदार रौशनी तिर्की के द्वारा मुझसे मकान बनाने के एवज में अलमारी, ड्रेसिंग, जुटा स्टैंड, मचिया का मांग अपनी रिश्तेदार ग्रोती टोप्पो शिक्षिका को भेज कर किया गया (आवेशन के साथ ग्रोती टोप्पो के हस्ताक्षर सहित पावती की छायाप्रति संलग्न) जिसके बाद मेरे द्वारा उक्त दुकान के समान के एवज में पैसा मांगा गया तो मुझसे उल्टा जमीन के लिए 50 हजार रिश्वत का मांग किया गया मेरे द्वारा देने से मना करने पर मेरे घर दिनांक 28/10/2025 को जेसीबी ले कर घर तोड़ने की बात कहते हुए पहुंच गई और जहां मुझे स्थगन के बाद भी कार्य कर रहे हो कहते हुए पुलिस बुला कर थाना सन्ना में घंटों तक सुबह से शाम तक बैठा दिया गया। जबकि न्यायालय द्वारा जारी स्थगन वाले भूमि पर मेरे द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा था।
यह की तहसीलदार रौशनी तिर्की से समस्त तहसील सन्ना के निवासी परेशान हैं और आए दिन हिंदुओं को झारखंडी, बिहारी कह कर पड़तारीत करती है। वहीं ईसाई मिशनरियों से मिल कर भी प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से चंगाई वगैरा को बढ़ावा देती है जिसके कारण सन्ना क्षेत्र के सैकड़ों हिन्दू धर्मातरित भी हो रहे हैं और न्यायालयीन कार्यों में भी जाति
धर्म देख कर पक्षपात करती है एवं ईसाईयों को सहयोग भी करती है। एवं ग्राम पंचायत सन्ना के सरपंच सचिव एवं कुछ वार्ड पंचों के द्वारा भी एकतरफा फर्जी कार्यवाही करके मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है।





