बाइक सवार दो युवकों को सामने से आ रही बोलेरो ने मारी भीषण टक्कर

हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि, कापू - पत्थलगांव मुख्य मार्ग में लिप्ती गांव के पास गुरुवार शाम 5 बजे के आसपास तेज रफ्तार बोलेरो वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने की तरफ से आ रहे बाईक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में आदित्य मिश्रा निवासी बेहरामार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक में पीछे बैठे, सिसरिंगा निवासी विकास को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे में बाईक के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।