CG CRIME NEWS: शराब पिलाने से छोटे भाई ने किया इनकार " बड़े भाई ने चाकू से गला रेत कर उतारा मौत के घाट.... पढ़िए पूरी खबर

CG CRIME NEWS: शराब पिलाने से छोटे भाई ने किया इनकार " बड़े भाई ने चाकू से गला रेत कर उतारा मौत के घाट.... पढ़िए पूरी खबर

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है इस घटना में बड़े भाई ने शराब को लेकर हुए विवाद में अपने छोटे भाई की चाकू से गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी है

यह सनसनीखेज वारदात शहर के बीचोंबीच स्थित कलाकेंद्र ग्राउंड में हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात कलाकेंद्र ग्राउंड में दो भाइयों के बीच शराब को लेकर विवाद हो गया. बड़े भाई शिव कुमार ने छोटे भाई से शराब पिलाने के लिए कहा, लेकिन जब छोटे भाई ने इनकार कर दिया, तो वह बुरी तरह भड़क गया. गुस्से में आकर शिव कुमार ने चाकू से गला रेतकर अपने छोटे भाई की हत्या कर दी.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने में लग गई. जांच के दौरान मौके से कई नमूने एकत्र किए गए. पुलिस ने आरोपी शिव कुमार को देर रात गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.