जशपुर ब्रेकिंग: सन्ना गौ हत्या मामले को लेकर विधायक की दो टूक दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो "प्रत्यक्षदर्शियों के साथ विधायक पहुंची थाने..... जानिए पूरा मामला
जशपुर:-जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तोरा के एक गांव पारा सुरा में गौ हत्या का बड़ा मामला सामने आया था इस मामले मे जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत सन्ना थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं ।
Big Breaking Jashpur: सन्ना थाना क्षेत्र में गौ हत्या " 4 आरोपी पुलिस की हिरासत में"मौके पर गौ मांस बरामद" जांच में जुटी पुलिस.... पढ़िए पूरी खबर -
