Big Breaking Jashpur: पिकअप और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत " एक की मौत दूसरे की स्तिथि गंभीर,अंबिकापुर रेफर" यहां का है मृतक .... जांच में जुटी पुलिस 

Big Breaking Jashpur: पिकअप और बाइक में जबरदस्त भिड़ंत " एक की मौत दूसरे की स्तिथि गंभीर,अंबिकापुर रेफर" यहां का है मृतक .... जांच में जुटी पुलिस 

जशपुर बगीचा: - जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत चौकी पंडरा पाठ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक पिकअप व मोटरसाइकिल में गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे जबरदस्त भिड़ंत हो गई इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बगीचा से अंबिकापुर रेफर किया गया है।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम करीब सात बजे के आसपास 2 युवक प्रतापपुर निवासी दीनानाथ सिंह पिता दशरथ सिंह (26) तथा पवन नामक युवक एक मोटरसाइकिल में सवार होकर कैलाश की ओर जा रहे थे उसी दौरान ग्राम पंचायत गाय बूढ़ा के पास एक पिकअप सामने से आ रहे बाइक सवार युवकों को अपने चपेट में ले लिया जिसमें एक युवक दीनानाथ सिंह (26) की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आनन फानन में गाय बूढ़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे बगीचा रेफर किया गया वहां से भी घायल युवक  को अंबिकापुर रेफर किया गया है  । 
घटना घटित होने के बाद पिकअप चालक वाहन समेत वहां से फरार हो गया है पुलिस जांच में जुट गई है । 

वहीं विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि पिकअप भिड़ंत के बाद घायल युवक को उसी पिकअप में डालकर गाय बूढ़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था, लेकिन पुलिस के घटना स्थल पहुंचने से पहले वहां से फरार हो गया । 
घटना में प्रयुक्त पिकअप भी घटना स्थल के आस पास की बताई जा रही है हालांकि ये स्पष्ट नहीं पाया है।  पुलिस मामले की जांच में जुट गई है । 

मामले में चौकी के एक आरक्षक ने बताया कि घटना हुई है जिसकी कागजी कार्यवाही के लिए मै बगीचा में हूं मै घटना स्थल नहीं गया था । 

वहीं अधिक जानकारी के लिए चौकी प्रभारी श्री सोनवानी से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके ओर से कॉल का जवाब नहीं मिला । 

मामले में ग्राम पंचायत गाय बूढ़ा सरपंच देवलाल भगत ने बताया कि घटना घटित हुई है , एक की मौत हो गई वहीं दूसरे को बगीचा रेफर किया गया है ।

हालांकि घायल युवक का अंबिकापुर में इलाज जारी है