जशपुर: पंचायत सचिवों के मांग को पूर्व विधायक विनय भगत ने बताया जायज " धरना स्थल पर जाकर दिया समर्थन.....

जशपुरनगर.शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को जशपुर पूर्व विधायक विनय भगत ने पूरी तरह जायज बताया है। पूर्व विधायक विनय भगत ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में पंचायत सचिवों के धरना स्थल में पहुँच कर उनकी मांगों का समर्थन करते हुए सरकार से उनकी मांग जल्द से जल्द पूरी करने की मांग की है। विनय भगत के साथ में सहस्त्रांशु पाठक अध्यक्ष शहर कांग्रेस जशपुर,मनमोहन भगत अध्यक्ष ग्रामीण जशपुर कांग्रेस, अनोज गुप्ता अमित महतो उपस्थित रहे।