जशपुर: नगरीय निकायों के निर्वाचन प्रेक्षक और कलेक्टर की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन कार्य सम्पन्न "रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित

जशपुर: नगरीय निकायों के निर्वाचन प्रेक्षक और कलेक्टर की उपस्थिति में रेण्डमाईजेशन कार्य सम्पन्न "रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र प्रतिबंधित

नगरीय निकायों के निर्वाचन प्रेक्षक सुनील कुमार चंद्रवंशी और कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन श्री रोहित व्यास की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभा कक्ष में नगरपालिका आम निर्वाचन 2025 हेतु रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, नगर पालिका निर्वाचन 2025 के अभ्यर्थी सहित संबंधित रिटर्निंग अधिकारी उपस्थित थे।

      कलेक्टर ने सभी राजनैतिक दल और नगर पालिका निर्वाचन 2025 के अभ्यर्थियों को आग्रह किया है कि आगामी बोर्ड परीक्षा को देखते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग कम आवाज के साथ उपयोग करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि रात्रि 10.00 बजे के बाद किसी भी प्रकार का तेज आवास में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग नहीं करना है।