Breaking Jashpur: सन्ना क्षेत्र में तूफान ने मचाई तबाही " एक परिवार का उजड़ा आशियाना,बच्ची का टूटा पैर" 5 अन्य घायल.... पढ़िए पूरी खबर 

Breaking Jashpur: सन्ना क्षेत्र में तूफान ने मचाई तबाही " एक परिवार का उजड़ा आशियाना,बच्ची का टूटा पैर" 5 अन्य घायल.... पढ़िए पूरी खबर 

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में आज दोपहर अचानक आए तूफान ने एक परिवार का आशियाना तबाह कर दिया है । आंधी इतनी तेज थी कि गरीब परिवार का अल्वस्टर का छज्जा पूरी तरह टूटकर चकनाचूर हो गया है वहीं एक 10 वर्षीय बच्ची का पैर भी टूट गया है साथ ही परिवार के करीब 5 लोग घायल भी हैं । 

इस संबंध में स्थानीय सरपंच से मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर सन्ना थाना क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदला और आंधी तूफान में करवट ले ली इस दौरान ग्राम पंचायत भादू के भागे भगत पिता बसंत भगत निवासी भादू हर्रा मोड़ स्थित अल्वस्टर का घर का छज्जा उड़ गया साथ ही दिवाल भी ढह गया । 

इस दौरान दिवाल ढहने से एक 10 वर्षीय बच्ची निराली बाई का पैर टूट गया है जिसे बेहतर इलाज हेतु अंबिकापुर ले जाया गया है ।