Breaking News: जिला पंचायत प्रत्याशी के खिलाफ केस दर्ज, माना बस्ती भटगांव में सड़क हादसा, ट्रेनों में लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार, सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति शव...

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला पंचायत प्रत्याशी की गाड़ी ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी है। इस हादसे में बाइक सवार 22 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक ग्राम अतरगढ़ी का रहने वाला है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने जिला पंचायत प्रत्याशी के घर का घेराव किया है। पुलिस ने प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये मामला बेरला थाना के ग्राम सरदा गांव का बताया जा रहा है।
ट्रेनों में लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार :
प्रदेश के राजधानी रायपुर में ट्रेनों में लूटपाट करने वाले सांसी गैंग के 5 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान पुलिस ने लाखों रुपए के जेवर के साथ उन्हें गिरफ्तार किया है। बता दें कि रायपुर सहित दुर्ग, बिलासपुर से गुजरने वाले ट्रेनों में सक्रिय थे। जिन्हें ट्रेन की जांच के दौरान दबोचे गए हैं।
सड़क हादसे हुई युवक की मौत :
रायपुर के माना बस्ती भटगांव से सड़क हादसे की खबर सामने आई है। जहां पर तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया है। इस हादसे में मौके पर ही युवक की मौत हो गई है। घटना की सुचना मिलते पुलिस ने हाईवा समेत चालक को गिरफ्तार किया गया है। मृतक की पहचान ग्राम चिवरी कुरूद निवासी के रूप में हुई हैं। मामला माना थाना इलाके का बताया जा रहा है।
सड़क किनारे मिला अज्ञात व्यक्ति शव :
प्रदेश के कवर्धा जिले में सड़क किनारे खून से लथपथ एक युवक का लथपथ शव ब्रांड हुआ है। इस मृतक के चेहरे में गंभीर चोट आई है। शव के पास खून से सने डंडे भी मिला है। ये घटना कुई कुकदुर थाना की है। फिलहाल बरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।