जशपुर: कलेक्टर ने सीएससी सन्ना में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश....

जशपुर: कलेक्टर ने सीएससी सन्ना में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी, दिया आवश्यक दिशा-निर्देश....

कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने सीएससी में  कार्यरत डॉक्टरों सहित अन्य कर्मचारियों की जानकारी ली। उन्होंने सीएससी के हर एक कमरे में जाकर वहां संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने रजिस्टर पर मैन्यूली किए जा रहे ओपीडी व आईपीडी कार्य को ऑनलाइन करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने सीएससी की साफ-सफाई की व्यवस्था निरंतर किए जाने, पानी निकासी की बेहतर व्यवस्था करने, यहां पर आने वाले मरीजों और उसके परिजनों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था करने, लाइटिंग की पर्याप्त व्यवस्था करने, डॉक्टरों के कक्षों में नाम पट्टिका लगाने, सीपेज को ठीक करने करने और रंग रोगन कार्य करने के भी निर्देश दिए।