Breaking Jashpur: रामनवमी के दिन बड़ा हादसा, पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला का टूटा पैर एक बच्चा समेत 3 अन्य "पिकअप समेत चालक फरार..... सन्ना थाना क्षेत्र की घटना 

Breaking Jashpur: रामनवमी के दिन बड़ा हादसा, पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, महिला का टूटा पैर एक बच्चा समेत 3 अन्य "पिकअप समेत चालक फरार..... सन्ना थाना क्षेत्र की घटना 

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक पिकअप ने बाइक सवार को अपने चपेट में ले लिया हादसे में एक महिला का पैर टूट हुआ है वहीं एक बच्चा तथा एक अन्य महिला को सिर में गंभीर चोट आई है , बाइक चालक को मामूली खरोच लगा है, स्थानीय लोग 108 के माध्यम से अस्पताल भेजने की कयावद में जुटे हैं।  

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चलनी अंतर्गत बरपाठ में चलनी निवासी एक बाइक में ट्रिपल सवार होकर दशकर्म के कार्यक्रम शामिल होने के लिए किसी गांव जा रहे थे उसी दौरान बरपाठ के पास तेजी एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया । हादसे में एक महिला का पैर टूट गया है वहीं एक महिला तथा एक बच्चे को सिर में गंभीर चोट आई है वहीं बाइक चालक को मामूली चोट लगी है । पिकअप चालक का नाम अरबाज बताया जा रहा है । 

इस संबंध में चलनी सरपंच ने बताया कि सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र सन्ना भेजा जा रहा है ।