जशपुर:ज़िला पंचायत जशपुर में महिला बाल विकास विभाग को DDC आशिका कुजूर ने की अलग करने की मांग ...... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर:ज़िला पंचायत जशपुर में महिला बाल विकास विभाग को DDC आशिका कुजूर ने की अलग करने की मांग ...... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर- आज ज़िला पंचायत जशपुर में अध्यक्ष श्री सालिक साय की एवं पीठासीन अधिकारी श्री प्रदीप साहू, अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में स्थायी समितियों का गठन किया। जिसमें तीन स्थायी समितियों के सभापति एवं सदस्यों का गठन किया गया। संचार एवं संकर्म विभाग की सभापति पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत, कृषि विभाग के सभापति श्री वेदप्रकाश भगत, कृषि विभाग के सभापति श्री गेंदबिहारी को सर्वसहमति से सभापति बनाया गया है। 

ज़िला पंचायत जशपुर के क्षेत्र क्रमांक 2 से निर्वाचित डीडीसी युवा नेत्री आशिक़ा कुजूर ने सभा में महिला बाल विकास विभाग को अलग करने की माँग की। ज़िला पंचायत में कुल 10 महिलाएँ डीडीसी निर्वाचित होकर आई हैं। महिलाओं की संख्या को देखते हुए ही आशिक़ा कुजूर ने यह माँग रखी है। 

बता दें कि महिला बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंग जूदेव के पास है जिसे महिलाओं की ज़्यादा संख्या को देखते हुए विभाग को अलग कर महिला बाल विकास किसी महिला को ही दी जाने की माँग की डीडीसी आशिक़ा कुजूर के द्वारा की गई है। 

साथ ही यह भी बता दें कि ज़िला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष बीजेपी के खाते में निर्विरोध चुने गये थे उसी प्रकार बीजेपी के ही सभापति भी निर्विरोध ही बनाये गये हैं। प्रदेश में और जशपुर जिला पंचायत में भी सरकार बीजेपी की है। अब देखना है कि 10 महिलाओं के होते हुए महिला बाल विकास विभाग किसी महिला को मिलता है या राज परिवार का ही दबदबा बना रहेगा।