Breaking Jashpur: शासकीय भूमि को समतल कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद "धमकी व गाली गलौज की शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे थाने"सन्ना थाना क्षेत्र की घटना .... पढ़िए पूरी खबर
जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना थाना क्षेत्र में जमीन मामले में एक गांव में जमकर विवाद हुआ जिसका वीडियो भी शोशल मीडिया में वायरल हो रहा है , वहीं पीड़ित पक्ष के ग्रामीणों ने गांव के ही 3 व्यक्तियों के खिलाफ सन्ना थाना पहुंचकर कार्यवाही की मांग को लेकर लिखित शिकायत दिए हैं।
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भादू सरपंच पति जगेश्वर भगत ने बताया कि भादू गांव में आदिवासी बाल विकास विद्यालय के बगल में शासकीय भूमि है जिसे ग्रामवासी जेसीबी से समतल करा रहे थे उसी दौरान गांव के ही सुखदेव राम, भीख राम, तथा सुरेश पहुंचे और ग्रामीणों के साथ जगेश्वर भगत को गाली गलौज करने लगे , जगेश्वर भगत ने लिखित शिकायत में बताया है कि मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है जिससे मैं बहुत भयभीत हूं ।
इस पूरे घटना क्रम के बाद गांव के लगभग 35 लोग सन्ना थाना पहुंचकर सुखदेव राम, सुरेश तथा भीख राम के खिलाफ लिखित शिकायत दिए हैं ।
जगेश्वर राम भगत ने आगे बताया है कि शिकायत के बाद कार्यवाही नहीं होने की स्तिथि में हम थाने का घेराव भी कर सकते हैं। तथा CM निवास बगिया जाएंगे।
मामले में सन्ना थाना प्रभारी बृजेश यादव ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत मिली है , मामले की जांच की जाएगी, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।