जिला पंचायत सीईओ ने लंबित आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के दिए निर्देश 

जिला पंचायत सीईओ ने लंबित आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के दिए निर्देश 

जशपुर 26 नवम्बर 25/ जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने मंगलवार को साप्ताहिक समय सीमा की बैठक ली।

उन्होंने आगामी 27 नवम्बर को कुनकुरी विकास खंड के ग्राम नारायणपुर में किसान महतारी सम्मेलन के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की उन्होंने अधिकारियों को लोकार्पण भूमिपूजन और हितग्राहियों की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला पंचायत सीईओ ने कार्यक्रम स्थल पर मंच बेरीकेडिंग, बैठक व्यस्था आमंत्रण पत्र वितरण, पार्किंग सुरक्षा व्यवस्था, साउंड सिस्टम, पेयजल की व्यस्था, जलपान एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन के आवेदनों की विस्तार से समीक्षा किए और अधिकारियों को आवेदनों का निराकरण गंभीरता से करने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि अवैध धान परिवहन की सूचना संबंधित अधिकारियों को तत्काल देने भी निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।