समस्या: सन्ना मुख्यालय में बिजली आपूर्ति ठप " आश्रम , छात्रावास के बच्चे अंधेरे में बीता रहे रात, जहरीले जंतुओं का खतरा, डर के साय में स्कूली बच्चे, बड़ी घटना को आमंत्रण, सरपंच ने भी जताई नाराजगी.... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना तहसील मुख्यालय में पिछले तीन दिनों से बिजली सप्लाई बंद हो गई है जिसके चलते वहां के ग्रामवासी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं साथ ही अंधेरे में रहने को भी मजबूर हो गए हैं।
बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण सन्ना मुख्यालय से लगे स्कूल आश्रम छात्रावासों में भी बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है अब वहां में पढ़ने बच्चे अंधेरे के साय में डर डर कर रात बिताने को मजबूर हो गए हैं ।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के ग्राम पंचायत सन्ना में पिछले दिनों एक सूखे वृक्ष के गिरने से 2 खंभे टूट गए हैं , जिसके चलते बिजली सप्लाई सन्ना बस स्टैंड से खुटा टांगर लाइन में पूरी तरह से ठप हो गई है अब वहां के ग्रामीण पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं साथ ही अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली बंद होने से कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई है मोबाइल इमरजेंसी इनवर्टर वगैरह सब बंद हो गई है। ,
बिजली की समस्या को देखते हुए स्थानीय सरपंच ने भी नाराजगी जताते हुए आज शाम तक बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग की है। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से जल्द से जल्द सप्लाई बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि बिजली जल्दी बहाल हो कम से कम पीने का पानी तो मिल सकेगा।
मामले में बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि खंभे का काम ठेकेदार का है और ठेकेदार खंभा लगाने के लिए यहां से निकल गए हैं लेकिन बारिश के कारण काम नहीं हो पा रहा है
वही ठेकेदार के अंदर में काम करने वाले कर्मचारियों का कहना है कि सन्ना से 15 किलोमीटर दूर खंबा रखा हुआ है बारिश के कारण वहां से लोड करके लाना बारिश में एक बड़ी समस्या है जिसके चलते समय लग रहा है लेकिन कोशिश में लगे हुए हैं ।
बिजली विभाग की इस कार्यप्रणाली पर स्थानीय लोगों द्वारा सवाल उठाए जा रहे हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बिजली विभाग कब तक बिजली सप्लाई बहाल करता है और ग्रामीणों की परेशानियों का समाधान होता है। आज शाम तक बिजली बहाल नहीं होने पर ग्रामीण धरने की चेतावनी दिए हैं ।