विकासखंड स्तरीय स्काउट-गाइड शिविर का भव्य समापन

विकासखंड स्तरीय स्काउट-गाइड शिविर का भव्य समापन

सरसीवां - भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जिला मुख्य आयुक्त अजय गोपाल, जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त एल पी पटेल के निर्देशन तथा सहायक जिला आयुक्त एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस एन साहू के मार्गदर्शन में शास. उच्च. माध्य. विद्यालय खम्हरिया में विगत दिनों 18 से 20 जनवरी 2025 तक विकासखंड स्तरीय तीन दिवसीय स्काउट-गाइड द्वितीय सोपान एवं रोवर-रेंजर निपुण जांच शिविर में विशाल शिविर ज्वाल का आयोजन शंकर लाल साहू (जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट) के मुख्य आतिथ्य एवं सबद राम यादव (शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष), पूनम सिंह साहू (LT स्काउट जिला सचिव ) ,प्राचार्य सेवक लाल पटेल ओम प्रकाश चौहान (जिला क्वाटर मास्टर), कन्हैया लाल लहरें( विकासखंड सचिव सारंगढ़) ,शाला विकास प्रबंधन समिति के सदस्यों के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अतिथियों का स्वागत कलर पार्टी द्वारा किया गया।

शिविर संचालक मनोहर लाल साहू ने शिविर प्रतिवेदन में बताया कि इस शिविर में 89 स्काउट, 113 गाइड, 6 रोवर, 15 रेंजर 4 सर्विस रोवर 5 सर्विस रेडक्रॉस ,135 कब बुलबुल सहित कुल 367 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इस शिविर में प्रतिभागियों को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अनुशासन, शारीरिक दक्षता और सामाजिक कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही, एक दिवसीय कब-बुलबुल उत्सव का भी आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि सबद राम यादव ने अपने संबोधन में कहा, "स्काउट-गाइड आंदोलन न केवल अनुशासन सिखाता है, बल्कि बच्चों को संस्कारवान और समाज के प्रति उत्तरदायी बनाता है।" लोक कलाओं से सजी सांस्कृतिक संध्या शिविर समापन की पूर्व संध्या पर आयोजित विशाल शिविर ज्वाल में छात्र-छात्राओं ने भारत की विभिन्न प्रांतीय लोककलाओं का भव्य प्रदर्शन किया। सुआ, कर्मा, पंडवानी, पंथी जैसे छत्तीसगढ़ी लोकगीतों पर प्रस्तुत नृत्य ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस शिविर को सफल बनाने में पर्यवेक्षक एवं मार्गदर्शक के रूप में शंकर लाल साहू(लीडर ट्रेनर स्काउट)

पूनम सिंह साहू(लीडर ट्रेनर स्काउट),शिविर संचालक मनोहर लाल साहू (स्काउट विभाग) एवं सहायक संचालक दानीराम साहू , चंद्रकिरण कोशले,मुरारी लाल आदित्य , धात्री नायक (गाइड विभाग) एवं सहायक संचालक पार्वती वैष्णव , हेतराम चेलक (रोवर विभाग) एवं सहायक संचालक राम कुमार साहू , कमरून निशा (रेंजर विभाग) (कब विभाग ) कार्तिकेश्वर सिंह ( उत्सव प्लानर) एवं सहायक संचालक नन्द कुमार देवांगन , कुशल कुमार मिरी, सुप्रिया यादव ( बुलबुल विभाग ) एवं सहायक संचालक अनीता सिदार , पुनीबाई बंजारे और उनकी टीम ने किया। इनमें मुख्य परीक्षक के रूप में ओंकारेश्वर श्रीवानी ( स्काउट विभाग ), कल्पना भोई (गाइड विभाग) उपस्थित रहे । कार्यक्रम में न केवल प्रतिभागियों को ज्ञान और कौशल का प्रशिक्षण दिया, बल्कि उन्हें एकजुटता और समाज सेवा का महत्व भी सिखाया। उपस्थित लोगों ने शिविर की व्यवस्थाओं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।कार्यक्रम का संचालन हेतराम चेलक ,धात्री नायक एवं आभार प्रदर्शन कमरून निशा द्वारा किया गया।