नगरीय निकाय चुनाव में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपीएटी पर्ची की व्यवस्था हो-नागेंद्र गुप्ता

नगरीय निकाय चुनाव में ईवीएम मशीन के साथ वीवीपीएटी पर्ची की व्यवस्था हो-नागेंद्र गुप्ता

चांपा :- नगरीय निकायों के चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य सरकार के निर्णय अनुसार ईवीएम से चुनाव कराने निर्णय लिया है जो ईवीएम मशीन 2014 के चुनाव में उपयोग किया गया था उसका ही उपयोग किया जाएगा जिसमें कंट्रोल यूनिट एक रहेगा एक ही की पैड में ऊपर अध्यक्ष का बटन नीचे पार्षद का बटन निर्धारित रहेगा मतदाता को दो बार बटन दबाना होगा तब ही मतदान प्रक्रिया पूरी होगी और बीप की आवाज आएगी

  लेकिन मतदाता को

कैसे तसल्ली होगी कि जिस बटन को दबाया है उसे ही वोट मिला है जिस तरह से लोकसभा और विधानसभा में वीवीपेट मशीन का उपयोग किया जाता है जिसमें कुछ पल के लिए वीवीपेट मशीन से पर्ची दिखती है उसके बाद नीचे बॉक्स में जमा हो जाता है मतदाता देख पता है कि उसने जिस बटन को दबाया है उसे ही वोट मिला है और उसको तसल्ली हो जाती है और मतगणना के समय पर्ची की गिनती प्रत्याशी के पसंद के अनुरूप कुछ वीवीपीएटी की गिनती भी की जाती है ठीक उसी प्रकार नगरी चुनाव में भी ईवीएम मशीन में वीवीपीएटी की व्यवस्था होनी चाहिए इसकी मांग जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नागेंद्र गुप्ता ने मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ को पत्र लिखकर की है