सारंगढ़ : हिन्दू जागरण मंच ने बांटे खिचड़ी का प्रसाद.....

सारंगढ़ । हिन्दू जागरण मंच जिला ईकाई द्वारा खिचड़ी भोजन प्रसाद का वितरण नगर स्थित देवार पारा में किया , देवारपारा के सैकड़ों गरीब निवासियों ने खिचड़ी प्रसाद का भरपेट भोजन किया । हिन्दू जागरण मंच के जिला सहसंयोजक अभिनव थवाईत थवाईत नर्सरी ने बताया कि - हिन्दू जागरण मंच समय समय पर नगर स्थित गरीब मोहल्लों में गरीबों को भोजन खिलाती है । देवार पारा मे यह कार्यक्रम संपन्न हुआ । जिसमें मंच के जिलासंयोजक किशन गुप्ता, सह संयोजक अभिनव थवाईत नर्सरी, मोहन निषाद अंकित थवाईत , लक्ष्मी सिदार , दीपक विश्वकर्मा, अजेश अग्रवाल , परमा अग्रवाल, सचिन ठाकुर ,रवि तिवारी , प्रतीक तिवारी करने पटेल , राघव , परमेश्वर आदि कार्यकर्ता सम्मिलित थे।