निघासन नगर पंचायत में कराए जा रहे कार्यों में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार

निघासन नगर पंचायत में कराए जा रहे कार्यों में जमकर किया जा रहा भ्रष्टाचार

लखीमपुर खीरी जनपद की नगर पंचायत निघासन की नवसृजित नगर पंचायत निघासन के वार्ड नं 13 गोविंदपुरी राजाराम पुरवा में आरसीसी सड़क के साथ नाली का निर्माण कार्यदायी संस्था के द्वारा किया जा रहा है। जिसमें सड़क किनारे लगाई जाने वाली बॉक्सिंग को बिना गहराई जमीन के ऊपर ही नींव डालकर निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पीली ईंट के रोड़ा के ऊपर बिना सीमेंट मौरंग मिश्रण के केवल बालू डलवा दी गई है, जिसे आप देखकर ही अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बॉक्सिंग कहां तक नालियों का दबाव झेल पाएगी, और नगर पंचायत निघासन में किस प्रकार भ्रष्टाचार के साथ विकास की गंगा बहाई जा रही है। सूत्रों की माने तो जिम्मेदार अधिकारी कार्यदायी संस्थाओं के साथ मिलकर मानकों की अनदेखी कर मोटी रकम बचाने और लगातार मानकों की अनदेखी कर निर्माण कार्य करवा रहे हैं।

सूबे की जीरो टार्लेंस की नीतियों वाली 2.0 वाली योगी सरकार नवसृजित नगर पंचायत निघासन के विकास के लिए करोड़ों रुपए भेजकर कायाकल्प करने की जुगत में है, बावजूद इसके निघासन में हो रहे विकास और निर्माण कार्यों मे कार्यदायी संस्थाओं के साथ मिलकर ज़िम्मेदार सरकार द्वारा दिए जा रहे भारी भरकम बजट का जमकर गोलमाल कर रहे है। इससे पहले भी कस्बे में कराए गए कार्यों जैसे करोड़ों रुपए की लागत में बन रही कान्हा गौशाला, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय आदि में लगातार मानकों की अनदेखी की जा रही है।