बगीचा:लगातार तीसरी बार उप सरपंच निर्वाचित होकर ,जगदीश यादव ने लहराया जीत का परचम....

बगीचा:लगातार तीसरी बार उप सरपंच निर्वाचित होकर ,जगदीश यादव ने लहराया जीत का परचम....

बगीचा . ब्लॉक के ग्राम पंचायत घुघरी के जगदीश यादव ने लगातार तीसरी बार उपसरपंच निर्वाचित हुए हैं . जिससे उनके गांव में उल्लास का माहौल है .

ग्रामवासियों की सेवा में हमेशा तत्तपर रहने वाले जगदीश यादव एक बार निर्विरोध और दो बार चुनाव जीत कर उपसरपंच के रूप में निर्वाचित हुए हैं . उपसरपंच के निर्वाचन में उन्हें 17 वोट और प्रतिद्वन्दी को 04 वोट मिले . 

इस मौके पर पंच -सरपंच और ग्रामीणों के बीच उत्साह के साथ बधाई का सिलसिला चलता रहा .