विवेचकों को ई साक्ष्य मोबाईल एप के कियान्वय के संबंध में प्रजेंटेशन व डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण,अपराधों की विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन हेतु किया जाएगा ई-साक्ष्य मोबाईल एप का उपयोग...
वरिष्ठ कार्यालय द्वारा विवेचकों को ई-साक्ष्य मोबाईल एप के कियान्वय के संबंध में प्रजेंटेशन व डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के कुशल मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विश्व दीपक त्रिपाठी की उपस्थिति में आज दिनांक 09 मार्च 2025 दिन रविवार को जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के विभिन्न थानों/चौकीयों से आये विवेचकों को विषय विशेषज्ञों के माध्यम से ई-साक्ष्य मोबाईल एप के कियान्वय के संबंध में प्रजेंटेशन व डेमोस्ट्रेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान विवेचकों को ई साक्ष्य मोबाइल एप का उपयोग करने एवं एप के माध्यम से साक्ष्य को संग्रहित करने एवं विवेचना के दौरान उसका इस्तेमाल करने के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा विवेचकों को प्रशिक्षित किया गया। विवेचकों को विवेचना दौरान इसका सभी प्रकरणों में उपयोग कर फोटो, विडियोग्राफी कर ईलेक्ट्रानिक साक्ष्य संग्रहित कर सीसीटीएनएस ऑनलाईन के माध्यम से पेन ड्राईव में संबंधित न्यायालयों को जमा करने हेतु निर्देशित किया गया, प्रशिक्षण उपरांत उनके स्वयं के मोबाईल में लाइव डेमोस्ट्रेशन कर उन्हें दिखाया गया, वह प्रशिक्षण जिले में लगातार चलाया जायेगा व जिले के शेष विवेवकों को भी इसका प्रशिक्षण दिया जायेगा