जांजगीर चांपा: ग्राम पंचायत रोगदा में हुआ विशेष ग्राम सभा का आयोजन.....

रूपेश कश्यप संभाग ब्यूरो चीफ✍️✍️✍️
जिला जांजगीर चांपा जिले के नवागढ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत रोगदा में आज विशेष ग्राम सभा का बैठक का आयोजन किया गया ।
जिसमें मुख्य रूप सरपंच रमेश कश्यप उप सरपंच ज्योति साहू सचिव परदेशी राम आदित्य ग्राम अधिकारी पटेल राजस्व विभाग प्रतिनिधि रूपेश कश्यप एवं पंच उपस्थिति हुए
उस दौरान सरपंच तथा सचिव में विभिन्न शासकीय योजनाओं की ग्रामीणों का जानकारी दिए ।