जशपुर:जशपुर के बच्चे बनाएंगे टेलिस्कोप "कलेक्टर ने बच्चों को टेलीस्कोप किट प्रदान करने के दिए निर्देश

जशपुर:जशपुर के बच्चे बनाएंगे टेलिस्कोप "कलेक्टर ने बच्चों को टेलीस्कोप किट प्रदान करने के दिए निर्देश

जशपुर:- ऐसे बच्चे जो 9वीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्रवेश करने वाले हैं, ऐसे छात्र जो पढ़ाई में कमजोर हैं उनके लिए कलेक्टर ने विशेष उपचारात्मक कक्षाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने 11वीं में प्रवेश करने वाले छात्रों को अपने विषय चयन में सहयोग देने के लिए प्रशिक्षित नोडल शिक्षकों द्वारा कैरियर कॉउंसलिंग के सेशन आयोजित करवाने के भी निर्देश दिए। बच्चों में अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जागरूकता लाने के लिए टेलिस्कोप मेकिंग वर्कशॉप का आयोजन किया जाना है। इसके लिए कलेक्टर ने वर्कशॉप के साथ बच्चों को टेलीस्कोप किट प्रदान कर उन्हें उपयोग के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने बताया कि विभा साइंस क्लब का गठन कर प्रत्येक स्कूल में किया जाएगा। जिसके लिए प्रत्येक विद्यालय के 2 शिक्षकों को दिल्ली के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित कर विज्ञान के प्रति सकारात्मक वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें सभी को उत्साह पूर्वक भाग लेना है।