जशपुर: कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहन की व्यवस्था करने के दिए निर्देश….

जशपुर: कलेक्टर ने परिवहन अधिकारी को चुनाव  के लिए पर्याप्त मात्रा में वाहन की व्यवस्था करने के दिए निर्देश….

कलेक्टर रोहित व्यास ने बैठक में कानून व्यवस्था, सुरक्षा बल उपलब्ध कराने, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, मानव संसाधन, मतदान दल का गठन, कोलाहल नियंत्रण, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई, शिकायत प्राप्त होने पर निराकरण,नाम निर्देशन पत्रों का संकलन कर जानकारी भेजना, स्ट्रांग रूम में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, मतगणना स्थल पर पेयजल विद्युत आपूर्ति बैरिकेडिंग सुरक्षा के पर्याप्त व्यवस्था आदि बिन्दुवार विस्तार से समीक्षा किया गया।

कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स को मतदान दलों को अच्छे से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए हैं।