Breaking Balrampur: ACB टीम पहुंची शंकरगढ़, बड़ी कार्रवाई" पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, जारी है पूछताछ....
आकेश्वर यादव
बलरामपुर:ACB टीम पहुंचे जिले के शंकरगढ़ क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने पटवारी महेंद्र कुजूर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
विश्वशनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेंद्र कुजूर जमीन के सीमांकन के एवज में फरियादी से 15,000 की रिश्वत मांग रहा था। फरियादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की, जिसके बाद टीम ने रंगे हाथों पटवारी को गिरफ्तार किया है , गिरफ्तारी के बाद शंकरगढ़ रेस्ट हाउस में आरोपी पटवारी से गहन पूछताछ की जा रही है।