जशपुर: जशपुर जिले के पंचायत सचिवों का आंदोलन हुआ तेज, बगीचा ब्लॉक के 93 पंचायत के सचिव संघ बैठे हैं हड़ताल पर, पंचायतों का काम काज ठप.... पढ़िए पूरी खबर,देखिए VIDEO
जशपुर:- छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा ब्लॉक में 93 पंचायत के पंचायत सचिवों का आंदोलन लगातार जारी है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर 18 मार्च से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज लगभग एक महीने होने को है लेकिन उनकी मांगे पूरी होती नहीं दिख रही है ।
पंचायत सचिवों की मुख्य मांग उनका शासकीयकरण है। इस मांग को लेकर उन्होंने 17 मार्च को विधानसभा का घेराव किया था। मांगें नहीं माने जाने पर 18 मार्च से जनपद मुख्यालय में धरना शुरू कर दिया। संघ ने 1 अप्रैल को मंत्रालय का घेराव करने की चेतावनी भी दी थी।
पंचायत सचिव संघ के अनुसार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया था।
बगीचा ब्लॉक सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष उदय नाथ यादव ने आज आईबीएन ट्वेंटी फोर न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव से पहले मोदी की गारंटी में 100 दिन के भीतर पंचायत सचिवों का शासकीय करण करने की घोषणा की गई थी लेकिन आज सरकार के करीब डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी यह वादा पूरा नहीं हुआ है।
इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष उदय नाथ यादव के साथ सचिव गोकुल सतनामी, सह सचिव रामकुमार यादव, कमलनारायण यादव, गणेश यादव, सलमोन तिर्की, चंद्रमणि यादव, माणिकचंद यादव, सुदर्शन सचिव, जीवन राम, व्यासमुनी यादव, वेदव्यास यादव , खतरु राम, मंगतू राम, ईश्वर यादव, समेत बगीचा के सभी 93 पंचायत के सचिव अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठे हैं ।
आपको बता दें प्रदेश में आंदोलन को शिक्षक संघ, कई पार्टी के पदाधिकारी, रोजगार सहायक संघ, भूतपूर्व सैनिक कल्याण संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ और सर्व आदिवासी संघ समेत कई संगठनों का समर्थन मिल रहा है। सचिवों ने कहा कि वे प्रदेश के मुखिया से लेकर जिला कलेक्टर तक को अपनी मांगों का पत्र सौंप चुके हैं। शासन की ओर से कोई कार्रवाई न होने के कारण अब वे आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं।