दुलदुला में आयोजित बैंक मेला में 67 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत एवं रिन्युअल

दुलदुला में आयोजित बैंक मेला में 67 लाख रुपये का ऋण स्वीकृत एवं रिन्युअल

जशपुरनगर, 13 अक्टूबर 2025/ जनपद पंचायत दुलदुला के सामुदायिक भवन में विगत दिवस आयोजित बैंक मेला में 21 स्व-सहायता समूहों को बैंकों से लिंकेज के माध्यम से 43 लाख 50 हजार रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया, वहीं 12 स्व सहायता समूहों का 23 लाख 50 हजार रुपए रिन्युअल किया गया। इसके अलावा 13 लाभार्थियों को 13 लाख 90 हजार रुपये का मुद्रा लोन स्वीकृत किया गया। 

  इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री पुष्कर पटले, डीपीएम श्री अमीन खान, श्री अखिल परासेठ सहित एसबीआई एवं ग्रामीण बैंक के मैनेजर, एनआरएलएम के अधिकारी-कर्मचारी एवं बिहान की दीदियां भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।