जशपुर: सारू डीह स्थित चाय बगान में पत्तियों की कटाई शुरू, मार्च पर नई पत्तियां निकलने की संभावना...

जशपुर: सारू डीह स्थित चाय बगान में पत्तियों की कटाई शुरू, मार्च पर नई पत्तियां निकलने की संभावना...

जशपुरनगर | सारूडीह के चाय बागान में इन दिनों मजदूर चाय की पत्तियों की कटिंग में व्यस्त हैं। नई पत्तियों के अभाव में फिलहाल सारूडीह में चायपत्ती का उत्पादन थमा हुआ है। यहां काम करने वाले स्व सहायता समूह के सदस्यों ने बताया कि हर साल दिसंबर व जनवरी महीने में पुरानी पत्तियों की कटिंग कर इसे बाहर कर दिया जाता है।

जो नई पत्तियां आती हैं, उसके ऊपरी भाग की तुड़ाई मार्च के महीने से शुरू की जाती है। इस साल भी मार्च के महीने में नई पत्तियों के ऊपरी हिस्से की तुड़ाई शुरू कर दी जाएगी। मौसम इस साल अनुकूल है। इसलिए इस साल अन्य सालों के मुकाबले अधिक चाय के उत्पादन की संभावना है। सारूडीह के चाय बागान में सीटीसी और ग्रीन टी का उत्पादन किया जा रहा है।