बलरामपुर ब्रेकिंग: सामरी क्षेत्र मे फिर से नक्सली हुए हावी "नक्सलियों ने लगाया अटल चौक पर बैनर....

बलरामपुर ब्रेकिंग: सामरी क्षेत्र मे फिर से नक्सली हुए हावी "नक्सलियों ने लगाया अटल चौक पर बैनर....

-बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र में नक्सली एक बार फिर से सक्रिय हो गए हैं।नक्सलियों ने पुनदाग अटल चौक में बैनर लगाकर अपनी मौजूदगी की पुष्टि की है।झारखंड की सरहद से लगे होने के कारण जिले का यही एक मात्र क्षेत्र है जहां नक्सली सक्रिय होने की कोशिश कर रहे हैं।एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि नक्सलियों के मंसूबो को कामयाब नही होने देंगे।

 जिले का सामरी पाठ क्षेत्र के कई इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की खबरें आती रहती हैं और ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत और निकाय चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने एक बार फिर अपनी उपस्थिति बता दी है।इस क्षेत्र में बूढापहाड़ इनका मुख्य क्षेत्र माना जाता है और पुलिस वहां पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है। इसके लिए सड़क और पुलिया भी बनाये जा रहे हैं जिससे आवागमन बेहतर हो सके।