शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली मतदान की शपथ कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने दिलाई शपथ

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज 24 जनवरी को जशपुर जिला कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ लिया। कलेक्टरेट कार्यालय में कलेक्टर श्री रोहित व्यास द्वारा कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाया गया कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
उल्लेखनीय है कि निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा जारी निर्देशानुसार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 25 जनवरी 2025 को ष् पर सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को शपथ ग्रहण पूर्वान्ह 11.00 बजे लिये जाने हेतु निर्देश जारी किए गए थे। जारी निर्देशानुसार जिन राज्यों में शनिवार अवकाश रहता है, वहाँ 24 जनवरी को पूर्वान्ह 11.00 बजे “राष्ट्रीय मतदाता दिवस का शपथ ग्रहण किया जाना था। उक्त निर्देश के परिपालन में “राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज 24 जनवरी को जिले के शासकीय कार्यालयों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय परिसर में मौजूद जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रशांत कुशवाहा सहित अन्य अधिकारी- कर्मचारी ने मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ लिया।