बनरौद मोड़ के पास चार पहिया वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौके पर ही मौत

रिपोर्टर धर्मेंद्र यादव
धमतरी।नगरी रोड में केरेगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बनरौद मोड़ के पास दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। नगरी की ओर जा रहे बाइक सवार को सामने से आ रही चार पहिया वाहन ने ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की बाइक में सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलती है केरेगांव पुलिस मौके पर पहुंच गई। ठोकर मारने वाला चार पहिया वाहन फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार उड़ीसा निवासी दो युवक धमतरी से अपने घर शुक्रवार 7 फरवरी की शाम जा रहे थे। तभी बनरौद मोड़ के पास चार पहिया वाहन के साथ टक्कर हो गई, जिसमें दो युवक की मौत हो गई। केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर जब पहुंचे तो बताया गया कि चार पहिया वाहन की ठोकर से दोनों युवकों की मौत हुई है। मृतक के जेब में रख मोबाइल से बात करने पर उनके परिजनों ने बताया कि दोनों युवक महुआकोट ओडिशा के रहने वाले हैं और दोनों बाइक क्रमांक CG 05 AQ 8248 से अपने घर जा रहे थे। सामने से टक्कर मारने वाला चार पहिया वाहन फरार हो गया है। दोनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। परिजन धमतरी के लिए रवाना हो गए हैं। फरार वाहन की पता तलाश की जा रही है।