जनपद पंचायत बम्हनीडीह क्षेत्र क्रमांक 6से जनपद सदस्य के प्रत्याशी होंगे रविन्द्र देवांगन

रूपेश कश्यप संभाग ब्यूरो चीफ
जांजगीर चांपा// जिले के जनपद पंचायत बम्हनीडीह क्षेत्र क्रमांक6 से राजनीति के क्षेत्र में अपने अलग पहचान रखने वाले सरल सहज व्यक्तित्व के धनी रविन्द्र देवांगन द्वारा जनपद सदस्य चोरिया के लिए प्रत्याशी होंगे रविन्द्र देवांगन पूर्व में ग्राम पंचायत के पांच रह चुके हैं उनके कार्यकाल में राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास शौचालय बिजली पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए हमेशा आम जानताओ के लिए संघर्ष करते रहे हैं जिसका फायदा इस बार उन्हें मिलने का असार है रविन्द्र देवांगन क्षेत्र में लोकप्रिय छवि और शांत स्वभाव के चलते आम लोगों के बीच काफी मशहूर है इस बार फिर से चुनावी मैदान में उतरने वाले हैं जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक6 में इस बार अन्य पिछड़ा वर्ग O B Cजाति मुक्त हुआ है जिसे लेकर कई दावेदार अपने किस्मत आजमाने में लगेंगे ।।