रायपुर : मुंगेली जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस "विधायक श्री अमर अग्रवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज 

रायपुर : मुंगेली जिले में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस "विधायक श्री अमर अग्रवाल ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज 

मुंगेली जिले में 26 जनवरी को 76वां गणतंत्र दिवस हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने मुंगेली स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर परेड की सलामी ली और जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने वीर शहीदों के परिजनों को शॉल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हर्षाेल्लास एवं खुशहाली के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारों को आसमान में उड़ाया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, आकर्षक झांकी और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

 

इस अवसर पर कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।