निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु जशपुर में प्रशिक्षण आयोजित

निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु जशपुर में प्रशिक्षण आयोजित

भारत  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य के सफल संचालन हेतु आज स्वामी आत्मानंद विद्यालय सभागार जशपुर नगर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री रोहित व्यास के मार्गदर्शन में जशपुर विकासखंड के सेक्टर अधिकारी, सुपरवाइजर एवं बीएलओ को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर द्वारा पुनरीक्षण प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। कलेक्टर श्री व्यास ने कहा कि बीएलओ की भूमिका इस कार्य में अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी का सत्यापन एवं अद्यतन करेंगे। मृत मतदाताओं की जानकारी, नए मतदाता जोड़ने और आवश्यक सुधार का कार्य पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से किया जाना आवश्यक है ताकि किसी पात्र मतदाता का नाम न छूटे।

एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के ने प्रशिक्षण के दौरान सभी को तैयारियों की जानकारी दी तथा विशेष पुनरीक्षण कार्य को निर्धारित समयावधि में शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी, सेक्टर अधिकारी, सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित रहे।