श्मशान घाट के लिए आरक्षित जमीन से कब्जा हटाने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट घेरा
श्मशान घाट के लिए आरक्षित जमीन से कब्जा हटाने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट घेरा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 11 दिसंबर। श्मशान घाट के लिए आरक्षित भूमि से कब्जा हटाने की मांग को लेकर कल ग्राम खैरझिटी के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया।
बार-बार आश्वासन पर आश्वासन दिये जाने की वजह से ग्रामीण प्रशासन से नाराज थे। फलस्वरूप कल ग्रामीण 2 बसों के माध्यम से कलेक्टोरेट पहुंचे। ग्रामीण प्रशासन की शव यात्रा निकालने के लिये 10 डमी शव लेकर महासमुंद पहुंचे थे। वे तुमगांव चौक स्थित ओवर ब्रिज से शव यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे कि प्रशासनिक अ धिकारियों तथा पुलिस ने 10 डमी शवों से लदी पिकअप वाहन को ओवरब्रिज के समीप ही रोक लिया। केवल ग्रामीणों को ही कलेक्टोरेट के लिये रवाना किया। यहां से नारेबाजी करते रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान घाट के लिये आरक्षित भूमि पर से कब्जा हटाने की मांग को लेकर महिला, पुरुष और युवा ग्रामवासी शामिल हुए हैं। ग्रामीण तुमगांव ओवरब्रिज पर इक_ा हुए जहां से वे 10 डमी शवों के साथ सांकेतिक शव यात्रा निकालकर कलेक्टोरेट जाने की तैयारी में थे। जैसे ही पुलिस व प्रशासन को इसकी जानकारी हुई, वहां एसडीओपी अजयशंकर त्रिपाठी और नायब तहसीलदार मोहित अमिना ने उन्हें समझाइश दी, पर ग्रामीण सांकेतिक शव यात्रा निकालने पर अड़े रहे। नायब तहसीलदार ने कहा कि बुधवार को भूमि का सीमांकन किया जाएगा। यदि भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया तो उसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
बुधवंतिन पिता झुमुकलाल, इंद्रमन, छन्नूलाल, मन्नूलाल, पिता धनीराम, जैलसिंग पिता पतिराम ग्राम पंचायत कुकराडीह निवासी व शालोम मार्रिन हेमिटन खैरझिटी आदि ने बताया कि लोगों ने शासकीय भूमि में कब्जा कर रखा है। उक्त भूमि श्मशान घाट के लिए पहले से आरक्षित है। लेकिन लोगों ने गुंडा गर्दी कर श्मशान घाट पर कब्जा कर लिया है। जिससे गांव वालों को शव दफन करने में दिक्कतें हो रही है। पंचायत ने कई बार नोटिस भेजा और कोटवार ने नोटिस तामिल कराकर नायब तहसीलदार तुमगांव को कब्जा हटवाने ग्राम पंचायत ने आवेदन दिया बावजूद आज तक कब्जा नहीं हटाया गया है।
कब्जा हटाने के लिये अनेक बार ग्रामीण ज्ञापन सौंप चुके हैं। हर बार प्रशासन की ओर से उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। आज प्रशासनिक अफसरों से कलेक्टोरेट के समक्ष लगभग आधा घंटा बातचीत हुई। ग्रामीणों को अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर जाने के लिये कहा। लेकिन, ग्रामीण त्वरित कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर अड़े हुये थे।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरझिटी के खसरा नं. 26 (रकबा 1.08), 263 (रकबा 0.003) 275 (रकबा 0.10) शासकीय भूमि है जिस पर अवैध कब्जा हुआ है और शवों तक के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं है। सरपंच प्रतिनिधि मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि आज पुलिस के समझाने पर हम लोगों ने शव यात्रा नही ंनिकाली, पर कल तक सीमांकन कर कब्जा नहीं हटाया गया तो हम लोग प्रतीक के तौर पर सौ शव लेकर कलेक्ट्रोरेट पहुंचेंगे ।
छत्तीसगढ़ संवाददाता
महासमुंद, 11 दिसंबर। श्मशान घाट के लिए आरक्षित भूमि से कब्जा हटाने की मांग को लेकर कल ग्राम खैरझिटी के सैकड़ों ग्रामीणों ने कलेक्टोरेट का घेराव कर दिया।
बार-बार आश्वासन पर आश्वासन दिये जाने की वजह से ग्रामीण प्रशासन से नाराज थे। फलस्वरूप कल ग्रामीण 2 बसों के माध्यम से कलेक्टोरेट पहुंचे। ग्रामीण प्रशासन की शव यात्रा निकालने के लिये 10 डमी शव लेकर महासमुंद पहुंचे थे। वे तुमगांव चौक स्थित ओवर ब्रिज से शव यात्रा निकालने की तैयारी कर रहे थे कि प्रशासनिक अ धिकारियों तथा पुलिस ने 10 डमी शवों से लदी पिकअप वाहन को ओवरब्रिज के समीप ही रोक लिया। केवल ग्रामीणों को ही कलेक्टोरेट के लिये रवाना किया। यहां से नारेबाजी करते रैली की शक्ल में कलेक्टोरेट पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि श्मशान घाट के लिये आरक्षित भूमि पर से कब्जा हटाने की मांग को लेकर महिला, पुरुष और युवा ग्रामवासी शामिल हुए हैं। ग्रामीण तुमगांव ओवरब्रिज पर इक_ा हुए जहां से वे 10 डमी शवों के साथ सांकेतिक शव यात्रा निकालकर कलेक्टोरेट जाने की तैयारी में थे। जैसे ही पुलिस व प्रशासन को इसकी जानकारी हुई, वहां एसडीओपी अजयशंकर त्रिपाठी और नायब तहसीलदार मोहित अमिना ने उन्हें समझाइश दी, पर ग्रामीण सांकेतिक शव यात्रा निकालने पर अड़े रहे। नायब तहसीलदार ने कहा कि बुधवार को भूमि का सीमांकन किया जाएगा। यदि भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया तो उसे हटाने की कार्रवाई की जाएगी।
बुधवंतिन पिता झुमुकलाल, इंद्रमन, छन्नूलाल, मन्नूलाल, पिता धनीराम, जैलसिंग पिता पतिराम ग्राम पंचायत कुकराडीह निवासी व शालोम मार्रिन हेमिटन खैरझिटी आदि ने बताया कि लोगों ने शासकीय भूमि में कब्जा कर रखा है। उक्त भूमि श्मशान घाट के लिए पहले से आरक्षित है। लेकिन लोगों ने गुंडा गर्दी कर श्मशान घाट पर कब्जा कर लिया है। जिससे गांव वालों को शव दफन करने में दिक्कतें हो रही है। पंचायत ने कई बार नोटिस भेजा और कोटवार ने नोटिस तामिल कराकर नायब तहसीलदार तुमगांव को कब्जा हटवाने ग्राम पंचायत ने आवेदन दिया बावजूद आज तक कब्जा नहीं हटाया गया है।
कब्जा हटाने के लिये अनेक बार ग्रामीण ज्ञापन सौंप चुके हैं। हर बार प्रशासन की ओर से उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता रहा है। आज प्रशासनिक अफसरों से कलेक्टोरेट के समक्ष लगभग आधा घंटा बातचीत हुई। ग्रामीणों को अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर जाने के लिये कहा। लेकिन, ग्रामीण त्वरित कार्रवाई किये जाने की मांग को लेकर अड़े हुये थे।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरझिटी के खसरा नं. 26 (रकबा 1.08), 263 (रकबा 0.003) 275 (रकबा 0.10) शासकीय भूमि है जिस पर अवैध कब्जा हुआ है और शवों तक के अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं है। सरपंच प्रतिनिधि मनीष कुमार सिन्हा ने बताया कि आज पुलिस के समझाने पर हम लोगों ने शव यात्रा नही ंनिकाली, पर कल तक सीमांकन कर कब्जा नहीं हटाया गया तो हम लोग प्रतीक के तौर पर सौ शव लेकर कलेक्ट्रोरेट पहुंचेंगे ।