सुमावली विधानसभा के पिडावली गांव की सड़क बनी तालाब:गांव के मुख्य रास्ते में भरा पानी, महिलाएं किनारे से निकलने के चक्कर में गिर रहीं

मुरैना की सुमावली विधानसभा के पिडावली गांव में इन दिनों पानी भरा हुआ है। गांव की प्रधानमंत्री सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है। लोगों का कहना है कि पानी गांव के उन लोगों के यहां का है जिनके यहां दिन-रात पानी की मोटर चलती रहती है और पानी बहता रहता है। इससे पानी की बर्बादी भी होती है। बता दें कि, पिडावली गांव तक मुख्य रोड से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनी हुई है। लेकिन अब इस रोड पर चलना मुश्किल हो गया है। इस रोड पर पानी भरा हुआ है। पूरा रोड जलमग्न है। लोग रोड के किनारे निकलने की कोशिश करते हैं पर मिट्टी गीली होने की वजह से गिर जाते हैं। गांव के ही ग्रामीण सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि बीते दिनों उनकी पत्नी मधु सिकरवार उसी रास्ते के किनारे से होकर जा रही थी लेकिन रपटना होने के कारण वह गिर पड़ीं। हाथ-पैरों में चोट आई है। यह केवल एक उदाहरण मात्र है, हर दिन यह स्थिति निर्मित होती है और किसी न किसी महिला के साथ यह घटना घटित होती है। लोगों के घरों का आ रहा पानी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि कुछ लोगों के यहां पानी की मोटर लगी हैं। ये मोटर दिन भर चलती रहती हैं, जिसके कारण उनका पानी बहकर गांव की मुख्य रोड में आकर गिरता है और जमा होता रहता है। अब यह स्थिति हो गई है की रोड दिखाई ही नहीं पड़ती है। क्या कह रहे अधिकारी- मेरी जानकारी में मामला नहीं है, मैं इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर दिखवाता हूं।- इच्छित गढ़पाले, जिला पंचायत CEO, मुरैना तस्वीरों में देखिए रोड का हाल-

सुमावली विधानसभा के पिडावली गांव की सड़क बनी तालाब:गांव के मुख्य रास्ते में भरा पानी, महिलाएं किनारे से निकलने के चक्कर में गिर रहीं
मुरैना की सुमावली विधानसभा के पिडावली गांव में इन दिनों पानी भरा हुआ है। गांव की प्रधानमंत्री सड़क पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है। लोगों का कहना है कि पानी गांव के उन लोगों के यहां का है जिनके यहां दिन-रात पानी की मोटर चलती रहती है और पानी बहता रहता है। इससे पानी की बर्बादी भी होती है। बता दें कि, पिडावली गांव तक मुख्य रोड से प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनी हुई है। लेकिन अब इस रोड पर चलना मुश्किल हो गया है। इस रोड पर पानी भरा हुआ है। पूरा रोड जलमग्न है। लोग रोड के किनारे निकलने की कोशिश करते हैं पर मिट्टी गीली होने की वजह से गिर जाते हैं। गांव के ही ग्रामीण सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि बीते दिनों उनकी पत्नी मधु सिकरवार उसी रास्ते के किनारे से होकर जा रही थी लेकिन रपटना होने के कारण वह गिर पड़ीं। हाथ-पैरों में चोट आई है। यह केवल एक उदाहरण मात्र है, हर दिन यह स्थिति निर्मित होती है और किसी न किसी महिला के साथ यह घटना घटित होती है। लोगों के घरों का आ रहा पानी सुरेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि कुछ लोगों के यहां पानी की मोटर लगी हैं। ये मोटर दिन भर चलती रहती हैं, जिसके कारण उनका पानी बहकर गांव की मुख्य रोड में आकर गिरता है और जमा होता रहता है। अब यह स्थिति हो गई है की रोड दिखाई ही नहीं पड़ती है। क्या कह रहे अधिकारी- मेरी जानकारी में मामला नहीं है, मैं इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर दिखवाता हूं।- इच्छित गढ़पाले, जिला पंचायत CEO, मुरैना तस्वीरों में देखिए रोड का हाल-