जशपुर: लकड़ी तस्करों पर प्रशासन मेहरबान " ग्रामीणों के कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही, ग्रामीण कर रहे आंदोलन की तैयारी" सन्ना राजस्व क्षेत्र का मामला, जब तक विभाग कार्रवाई करे तब तक सारे पेड़ गायब ?.... पढ़िए पूरी खबर
जशपुरनगर | सन्ना क्षेत्र के भादू और कवई में स्टेट हाईवे किनारे स्थित राजस्व और किसानों की भूमि पर बड़े पैमाने पर पेड़ों की अवैध कटाई का मामला सामने आया है। ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के अनुसार, अब तक लगभग दो हजार नीलगिरी के पेड़ काटे जा चुके हैं और यह कटाई अभी भी जारी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि यह कार्य संगठित रूप से किया जा रहा है और इसमें लकड़ी की तस्करी भी शामिल है। हर्रा मोड़, कवई हाई स्कूल, नन्हेसर, लोरो और कोदो पारा जैसे नदी किनारे बसे क्षेत्रों में लगातार पेड़ों की कटाई हो रही है, जिससे पर्यावरण और पारिस्थितिकी तंत्र पर गंभीर असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से शिकायत कर मामले में तत्काल हस्तक्षेप और कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि पहले भी जिले में ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते अवैध कटाई नहीं रोकी गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

लेकिन सवाल ये है कि आज तक विभाग क्यों नहीं कर रहा, जब तक लकड़ी तस्करों पर कार्यवाही होगी तब तक सारे पेड़ गायब हो चुके होंगे ?