जशपुर:गर्मी शुरू होते ही जिले के गहराया पानी का संकट " कई वार्डों में हो रही गंदे पानी की सप्लाई, वार्डवासी परेशान.... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर:गर्मी शुरू होते ही जिले के गहराया पानी का संकट " कई वार्डों में हो रही गंदे पानी की सप्लाई, वार्डवासी परेशान.... पढ़िए पूरी खबर

जशपुर नगर:- कई वार्डों में इन दिनों पेयजल संकट गंभीर रूप लेता जा रहा है। स्थानीय नागरिकों को नलों से गंदे और बदबूदार पानी की आपूर्ति हो रही है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

शहर के वार्ड क्रमांक 2 सहित अन्य वार्डो में यह समस्या अधिक देखी जा रही है। यहां के निवासी रोजाना गंदा पानी इस्तेमाल करने को मजबूर हैं, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि "पिछले एक सप्ताह से नल में मटमैला और बदबूदार पानी आ रहा है। पीने तो दूर, इस पानी से नहाना या खाना बनाना भी मुश्किल हो गया है।

मटमैला पानी का हो रहा सप्लाई 

शहर के कई वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई हो रही है जिसके कारण लोग नलों में आ रहे पानी का उपयोग नहीं कर रहे हैं  जिस भी बर्तन में पानी भर रहे हैं उस बर्तन के निचले सतह में मिट्टी जम जा रही है जिसके कारण लोग स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता जाहिर कर रहे हैं । 

गर्मी शुरू होते ही शुरू हो जाती है समस्या

 

जिला मुख्यालय सहित जिले के कई गांवों में पेयजल की समस्या शुरू हो जाती है। नलो में या तो गंदे पानी की सप्लाई होती है या फिर पानी की सप्लाई कुछ समय तक ही हो पाती है। जिसके कारण लोगो को गर्मी के शुरुवाती दिनों से ही पेयजल के संकट से जूझना पड़ता है।